राजश्री योजना का पैसा/किस्त/status कैसे चेक करें 2024 : सिर्फ 1 मिनट

Rajshree Yojana Payment Status : जैसे हम सभी को पता है कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है इस योजना के तहत लाभार्थी के खाते में ₹50000 दिया जाता है जो 6 किस्तों में होती है। यदि आपने भी इस योजना के तहत आवेदन दिए हैं और आप पेमेंट हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो आज का यह लेख राजश्री योजना का स्टेटस कैसे देखें. आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है इस लेख में हम आपको संपूर्ण जानकारी शेयर किये है।

हम लोगों को पता है कि आज के वक्त में, सरकार कई तरह के योजनाएं शुरू किये है ताकि गरीब परिवार के स्थिति में सुधार आ पाये और हमने भी राजश्री योजना में आवेदन किए थे जिनके फल स्वरुप हमारे खाते में या हमारी बेटियों के खाते में राशि आई है या नहीं, हो सकता है कि आपके परिवार में कोई भी लड़की है।

जो इस योजना के तहत आवेदन दिए हैं तो उनके खाते में 6 किस्तों में राशि दी जाएगी. जिसे चेक करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप किस्त देखना चाहते हैं या किन तारीख को राशि प्राप्त हुआ है. पता करना चाहते हैं. तो 3 विधियों से देख सकते हैं।

Contents

राजश्री योजना कब शुरू हुआ है?Rajshree yojana apply online

राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार 1 जून 2016 के बाद जन्मी बेटियों को 12वीं कक्षा तक की शिक्षा के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाती है।

राजश्री योजना का स्टेटस देखने के लिए प्रकार?

    1. ऑफिशल साइट
    2. S.M.S
    3. टोल फ्री नंबर

इन तीनों विधि से पेमेंट इतिहास देख सकते हैं की कब कितना पैसा प्राप्त हुआ है।

राजश्री योजना का स्टेटस देखने के लिए क्या जरूरी है?

आधार नंबर 

मोबाइल नंबर 

स्कूल कोड

राजश्री योजना का payment स्टेटस कैसे चेक करें?

Step 1. saladarpan पोर्टल खोले।

Step 2. अब Rajshree टैब पर क्लिक करे।

Step 3. इसके बाद School Code, Staff ID, password डालकर तथा कैप्चा भरकर Login कर ले।

Step 4. View/Fill पर क्लिक करे।

Step 5. Payment Status आपके सामने आ जायेगे।

राजश्री योजना की किस्त ऑनलाइन कैसे चेक करें?

देखिए, यदि आप घर बैठे राज्य श्री योजना का किस्त देखना चाहते हैं यानी आपके खाते में कितना पैसा प्राप्त हुआ है कब आया है। तो इसके लिए किसी भी ऑनलाइन सेंटर या ग्राम पंचायत, प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। आप इन्हीं फोन के माध्यम से चेक कर सकते हैं बस इसके लिए ऑफिशल साइट खोलें और नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो करे।

Step 1: राजश्री योजना की Saladarpan पोर्टल खोले।

सबसे पहले, आपको राजश्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप किसी भी browser में वेबसाइट खोल सकते हैं।

Step 2: Rajshree ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद ऑफिशल साइट ओपन हो जाएगा। तो वहां पर एक टैब चलेगा राजश्री के नाम से, तो उसे टैब पर क्लिक करना है।

Step 3: अब username और password डाले।

यहां पर स्कूल कोड और पासवर्ड डालें। यदि आपको मालूम नहीं है तो जिस भी स्कूल में एडमिशन है अर्थात जहां कन्या पढ़ती हैं तो वहां पर भी जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Step 4: Login पर क्लिक करें

इसके बाद कैप्चा कोड डालें, Login बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने स्कूल के डैशबोर्ड खुल जाएंगे।

Step 5: नया पेज में Student Form पर क्लिक करे।

इसके लिए ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें. अब स्टूडेंट फार्म ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

Step 6. अब लड़कियों का कुल संख्या दिखाई देगा।

इस स्कूल में जितने भी लड़कियां योजना में आवेदन किए हैं उन सभी लड़कियों का नंबर दिखाई देंगे. तो उसी में से अपना नाम देखना है।

Step 7. अपने नाम के ऑप्शन में view/fill बटन पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस और पेमेंट हिस्ट्री दिखाई देंगे कि कब कितना पैसा प्राप्त हुआ है तो इसी तरीका से हम अन्य लड़कियों का चेक कर सकते हैं फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो पूछ सकते हैं।

Rajshree Yojana Payment Status SMS के माध्यम से?

आप अपने मोबाइल नंबर से SMS के माध्यम से भी किस्त की स्थिति देख सकते हैं। इसके लिए, आपको एक संदेश भेजना है इस 7738888111 पर।

RAJSHRI [आधार नंबर]

उदाहरण के लिए, यदि आपका आधार नंबर 1234567890 है, तो आपको पूरा नंबर दर्ज करना हैंI

RAJSHRI 1234567890

इसके बाद, आपको एक SMS प्राप्त होगा. जिसमें आपकी किस्त की स्थिति दिखाई देगी। हालांकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। जिसमें आपके रजिस्ट्रेशन सिम में रिचार्ज होना चाहिए तभी मैसेज भेज सकते हैं।

राजश्री योजना का payment कैसे पता करे टोल-फ्री नंबर ?
  1. आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-6658 पर कॉल करके भी अपनी किस्त की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  2. कॉल करने के बाद, आपको एक ऑपरेटर से बात करनी होगी और उन्हें अपना आधार नंबर बताना होगा।
  3. ऑपरेटर आपकी किस्त की स्थिति की जांच करेगा और आपको जानकारी देगा।

स्टेटस की जांच के बाद दिखाई देने वाली स्थिति?

  • स्वीकृत
  • अस्वीकृत
  • अप्राप्य
राजश्री योजना पेमेंट लिस्ट देखने पर ध्यान दें?
  • यदि आपका आधार नंबर पंजीकृत नहीं है, तो आप अपनी किस्त की स्थिति की जांच नहीं कर पाएंगे।
  • यदि आपका आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है, तो आपकी किस्त की स्थिति “अस्वीकृत” दिखाई देगी।
  • यदि आपकी किस्त जारी की जा चुकी है, तो आपकी किस्त की स्थिति “प्राप्त” दिखाई देगी।
  • यदि आपकी किस्त अभी तक जारी नहीं की गई है, तो आपकी किस्त की स्थिति “अप्राप्य” दिखाई देगी।
राजश्री योजना भुगतान स्थिति देखने के लिए टोल-फ्री नंबर का उपयोग कैसे करें?

टोल-फ्री नंबर 1800-180-6658 पर कॉल करें।

ऑपरेटर से बात करें और उन्हें अपना आधार नंबर बताएं।

ऑपरेटर आपकी किस्त की स्थिति की जांच करेगा और आपको जानकारी देगा

अतः इनमें से सभी विकल्प के द्वारा चेक कर सकते हैं आपको जो भी आसान लगे. वह ऑप्शन चयन करें और स्टेटस चेक कर ले। यदि किसी भी तरह का दिक्कत होता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQs
Q राजश्री योजना में कितना पैसा मिलता है?

राजश्री योजना के तहत, राजस्थान सरकार, जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा के लिए, बेटियों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाती है।

Q मेरा राजश्री योजना में नाम नहीं है मैं क्या करूं?

यदि आपका नाम नहीं है तो टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है आप अपना नाम दो तरीका से जुड़वा सकते हैं। पहला, नजदीकी ग्राम पंचायत, प्रखंड कार्यालय, नगर निगम में प्रवेश करें और राजश्री योजना में आवेदन कर दें। दूसरा, आप इनके ऑफिशल साइट के द्वारा राजश्री योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Q मोबाइल से राजश्री योजना का पैसा कैसे देखें?

इसके लिए ऑफिशल साइट पर vigit करे. स्कूल कोड डालकर लॉगिन कर ले, स्टूडेंट फार्म पर क्लिक करके view/fill पर क्लिक कर दे, अब आपके सामने भुगतान राशि दिखाई देंगे।

अंतिम बात :-

अतः आज हमने सीखा कि Rajshree Yojana Payment Status मुख्यमंत्री राजश्री योजना का किस्त कैसे देखें और स्कूल कोड कहा मिलेगा। इसके अलावा जिन व्यक्तियों का नाम नहीं आया है वह कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने. फिर भी, आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेगे। आप सभी से रिक्वेस्ट रहेगा कि इस लेख को गांव के सभी व्यक्तियों के साथ साझा करें। ताकि उनके भी राजश्री योजना के बारे में पता चल पाए और वह लाभ प्राप्त कर पाए।

इसे भी देखे :-