बैंक ऑफ इंडिया एटीएम PIN कैसे बदले । जानिये 4 विधि

आज की इस लेख में जानेंगे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बदले। यदि आपके पास भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा क एटीएम कार्ड है तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

BOI ATM PIN Change kaise kare, आप भी उसके बारे में जानना चाहते हैं. तो आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे. ATM पिन किन-किन विधि से बदल सकते हैं और सबसे आसान तरीका कौन सा है.

हर किसी को पता है कि खाता के सुरक्षित करने के लिए समय-समय पर एटीएम पिन चेंज करना चाहिए. और अधिकांश लोग करते भी हैं परंतु हम में  से काफी खाताधारक है जो जाने या अनजाने में किसी दूसरे व्यक्ति को पिन बता देते हैं या फिर जान जाते है तो ऐसे सिचुएशन में हमें पिन चेंज करना ही सही रहेगा. क्योंकि वह व्यक्ति कभी भी debit card से लेनदेन कर सकता है.

ऐसे तो काफी डेबिट कार्ड उपभोक्ता को पता है मगर जब हम न्यू एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो हमें एटीएम की कई फीचर के बारे में नहीं पता नहीं होता है तो ऐसे आज हम एटीएम कार्ड का पिन किन-किन विधि के द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन चेंज करने के प्रकार कितने हैं

यदि आपका खाता बैंक ऑफ इंडियन में है और इसका debit card सक्रिय है लेकिन अभी पिन बदलना चाहते हैं तो आपके पास चार ऑप्शन है आप इनमें से किसी भी विधि से, न्यू एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

  1. एटीएम मशीन से पिन बदल सकते हैं।
  2. मोबाइल बैंकिंग से चेंज कर सकते हैं।
  3. नेट बैंकिंग के द्वारा पिन बदल सकते हैं।
  4. बैंक ब्रांच में जाकर पिन चेंज करवा सकते हैं।

तो इनमें से किसी भी तरीके से, हम बदल सकते हैं लेकिन आज जो हम आपको बताने वाले हैं वह घर बैठे और एटीएम मशीन के विकल्प से चेंज करना बतायेंगे।

BOI ATM PIN Change kaise kare?BOI ATM PIN Change kaise kare

अपने डेबिट कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए, हमेशा अलग-अलग पिन रखना चाहिए. हमारे लिए भी लाभदायक है और हमारे बैंक खाते के सुरक्षा के लिए भी हैं. जब भी हम किसी अनजान शहर मे रहते हैं तो हमारे साथ कई सारे व्यक्ति भी रहते हैं और जाने अनजाने में हम उनके साथ पिन शेयर कर देते हैं. तो ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारा न्यू एटीएम पिन किसी को पता नहीं होना चाहिए.

जैसा मैंने आपको ऊपर भी बताएं कि एटीएम पिन बदलने के लिये कई तरीके हैं तो इस स्टेप मे हम सीखेंगे मोबाइल बैंकिंग के द्वारा Change करने की पूरी प्रक्रिया और इस प्रक्रिया में स्टेप बाय स्टेप जाएंगे। BOI ATM PIN change Online.

  • सबसे पहले Bol mobile App खोले।
  • अब username id और Login password डालकर Login करे।
  • Card services टैब पर क्लिक करे।
  • Debit Card services विकल्प चयन करे।
  • बैंक अकाउंट नंबर सिलेक्ट करे।
  • Ok बटन पर क्लिक करे।
  • Card number पर क्लिक करें।
  • Change pin ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Register mobile number पर OTP आयेगा।
  • उस OTP को डाले।
  • VERIFY विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब पुराना ATM PIN डाले।
  • न्यू ATM PIN दर्ज करे।
  • दूसरा New पिन डाले।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Transaction Pin इंटर करे।
  • Ok बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने सक्सेसफुली का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा इसमें लिखा होगा कि आपका debit card पिन चेंज हो चुका है अब आप न्यू पिन के द्वारा पैसा का लेन देन कर सकते हैं.

मगर कई ऐसे खता धारक है जिनका मोबाइल बैंकिंग चालू नहीं है. तो भी आप एटीएम पिन चेंज कर सकते हैं. जिसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं भी है।

बैंक ऑफ इंडिया का ATM पिन चेंज कैसे करें ( एटीएम मशीन )

Bol बैंक के डेबिट कार्ड का पिन बदलने के लिए आपको India के किसी भी बैंक के एटीएम मशीन में जाना है और इसके साथ डेबिट कार्ड को भी लेकर जाना हैंI

  • एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड को इनसेट करें।
  • भाषा सिलेक्ट करे।
  • अब पुराना पिन डाले।
  • Pin change विकल्प बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद (old) पुराना पिन दर्ज करे।
  • अब न्यू ATM PIN डाले।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।
  • दूसरा New पिन डाले।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।

Your pin have been successfully. का मैसेज शो करेगा इसका मतलब है कि आपका न्यू पिन बन चुका है अब आप न्यू पिन के द्वारा पैसा देख सकते हैं और निकाल सकते हैं तथा ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते हैं जो सिर्फ एटीएम कार्ड सेवा प्रदान कर रहीं है।

एटीएम पिन चेंज क्यों करना चाहिए?

वर्तमान में, ऐसे कई न्यू खाताधारक हैं जिनको पता नहीं है कि एटीएम पिन चेंज करने के फायदे क्या है और क्यों पिन बदलना चाहिए, तो मैं आपको बता दूं जब भी आप किसी ग्रुप या अनजान युक्ति अन्यथा अपने फैमिली या दोस्तों के साथ रहते हैं.

तो ऐसी परिस्थिति में कभी ना कभी आप अपने पर्सनल डिटेल शेयर कर देते हैं. जिसमें आपके डेबिट कार्ड के बारे में भी जान लेते हैं. तो ऐसे मामले में एटीएम कार्ड से पैसा निकालने कि काफी चांस हो जाती हैं. जिसके कारण आपका पैसा सुरक्षित नहीं के बराबर है.

हालांकि बहुत से ऐसे ग्राहक है जो अपने डेबिट कार्ड और पैसे को सुरक्षित रखने के लिए हर एक या 2 महीने के अंदर एक न्यू पिन बनाते हैं. ताकि उनका पैसा सुरक्षित रह सके.

दोस्तों कई बार हमने देखा है कि जब हम कई दोस्तों के साथ रहते हैं तो ऐसे मामले में वह हमसे ज्यादा हमारी पैसे पर ध्यान रखते हैं इनका कब पैसा आएगा और कितना पैसा अकाउंट में है जिसका ज्यादा चांस है कि वह ऑनलाइन शॉपिंग करके खर्च कर सकता है.

ऐसे समय में भी हमे debit को सुरक्षित रखने के लिए हम पिन बदलते हैं जो कि हमारे दोस्त एटीएम से ऑनलाइन शौपिंग ना कर पाये, यह हमारे लिए भी लाभदायक रहेगा और आने वाले समय में भी सुरक्षित रहेगा।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. इस पोस्ट मैं दिये गए हर एक जानकारी और स्टेप बैंक आफ इंडिया खाताधारक के लिए महत्वपूर्ण था हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप चेंज कर पाये होंगे।

इसे भी देखे :-