बैंक ऑफ बड़ौदा UPI id कैसे बनाएं और मोबाइल बैंकिंग चालू करे

bank of baroda upi id kaise banaye : यदि आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा क खाताधारक है और यूपीआईडी तैयार करना चाहते हैं तो आज का यह लेख, आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस लेख में, हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग एप सक्रिय करना बताएंगे और उससे पैसा भेजना प्राप्त करना बताएंगे साथ ही यूपीआईडी pin बनाना बताएंगे। तो इस लेख को लास्ट तक देख लेना.

दोस्तों, जैसा हम सभी को पता है कि आज के समय में मोबाइल बैंकिंग काफी महत्व है और हर एक को पता है कि मोबाइल के माध्यम से ही हम लेनदेन कर सकते हैं। यदि आप भी इस बैंक का खाताधारक है और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो भी सक्रिय कर सकते हैं बस इसके लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक देखने की आवश्यक है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा यूपीआई तैयार करने के लिए आवश्यक चीजे?

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता होना चाहिए।
  • बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड या एटीएम कार्ड होना चाहिए।

यह सभी चीजें हैं तो आप आसानी से, घर बैठे स्वयं सक्रिय कर सकते हैं. और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है ना ही ₹1 खर्च करने की आवश्यक है।

बैंक ऑफ़ बरोदा उप आईडी कैसे चालू करें?

bank of baroda upi id kaise banaye
bank of baroda upi id kaise banaye

देखिए, यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क खाताधारक है और मोबाइल बैंकिंग सक्रिय करना चाहते हैं या UPI ID बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ने वाली है जिसका नाम है. Bob world यूपीआई, इसके बाद इसमे रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप आईडी बना सकते हैं. तो सबसे पहले हम बॉब वर्ल्ड upi एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके बाद upi आईडी तथा pin बनाएंगे।

  • Bob world upi app इंस्टॉल करें।
  • उसके बाद इस एप्स को ओपन करें।
  • अब सभी परमिशन आलो करे।
  • बैंक से लिंक sim चयन करे।
  • मोबाइल नंबर भरे।
  • Submit करे।
  • अब खाता धारक का नाम भरे।
  • Next करे।
  • बैंक नाम चुने।
  • इसके बाद खाता नंबर चयन करे।
  • कोई भी upi चुने।
  • Next कर दे।
  • अब 4 अंक का लॉगिन पिन सेट करे।
  • Next कर दे।
  • परमिशन दे।
  • I agree बटन पर क्लिक करे।

अब आपका मोबाइल बैंकिंग सक्रिय हो चुका है. इसके बाद आपको होम पेज पर ले जाएगा यहां पर आपको Login password डालना है और लॉगिन कर लेना है।

बैंक ऑफ़ बरोदा upi pin कैसे बनाएं bank of baroda upi id kaise banaye?

आप जब पहली बार, मोबाइल बैंकिंग सक्रिय करेंगे और इसके बाद Login pin डालकर मोबाइल बैंकिंग ऐप्स ओपन करते हैं. तो वहां पर आपको यूपीआई आईडी क्रिएट का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा. बस उसपर क्लिक करना है।

  1. Bob world upi ऐप्स खोलें।
  2. इसके बाद created बटन पर क्लिक करे।
  3. Mobile Number ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब check avbility पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद proceed बटन पर क्लिक करे।
  6. ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करे।
  7. Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
  8. अब थ्री डॉट पर क्लिक करे।
  9. Reset pin ऑप्शन पर क्लिक करे।
  10. अब कार्ड का वितरण भरे I 
  11. Next कर दे।
  12. इसके बाद रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे डालें।
  13. अब न्यू यूपीआई पिन डालें।
  14. दूसरा पिन डाले।
  15. सही है कान पर क्लिक करें।

अब हमारा यूपीआई आईडी बन चुक चुका है और हमने यूपीआईडी pin भी सेट कर चुके हैं. इसके द्वारा हम कभी भी किसी भी व्यक्ति से पैसा ले सकते हैं. भेज सकते हैं इसके अलावा हम मोबाइल नंबर पर भी पैसा प्राप्त कर सकते हैं तो यह थी प्रक्रिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मोबाइल बैंकिंग चालू करने का और यूपीआई पिन बनाने की विधि.

यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हालांकि आप में से काफी ऐसे व्यक्ति होंगे जो सोच रहे होंगे कि मोबाइल बैंकिंग एप से एक दिन में कितना रुपया भेज सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि एक दिन में आप एक लाख तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग से क्या-क्या कर सकते हैं?

क्या आप जानना चाहते हैं की आखिरी इस एप्लीकेशन से क्या-क्या कर सकते है तो मैं आपको बता दूं कि फिलहाल ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने यह एप्लीकेशन न्यू लांच किया है जिसे खाता धारक पुराने मोबाइल एप्लीकेशन में दी जाने वाले सभी फीचर इस एप्लीकेशन में दे दी है.

अब इस एप्लीकेशन का नाम है bob वर्ल्ड यूपीआई रख दिया है. इस एप्स के मदद से आप कभी भी किसी भी व्यक्ति से पैसा प्राप्त कर सकते है भेज सकते हैं और ले सकते हैं तथा मोबाइल रिचार्ज डीटेल्स अन्य भूल भुगतान कर सकते हैं।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं कि आज का यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा यदि आप bob का खाता धारा थे तो हमें उम्मीद है कि इस लेख से आप अच्छी जानकारी प्राप्त किये. यदि आप मोबाइल बैंकिंग के बारे में और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं। हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे और आपको बता दूँ की मोबाइल बैंकिंग आज के समय में एक सरल और सुरक्षित डिवाइस है।

इसे भी देखे :-