Abua awas yojana list :– झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए अबू आवास योजना का लिस्ट जारी हो चुका है यदि आपने भी अबू आवास योजना में आवेदन दिए हैं या फिर आपके गांव, परिवार, फैमिली, रिश्तेदार कोई भी व्यक्ति फॉर्म जमा किये थे तो उनके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। राज्य सरकार ने फिलहाल ही इसका नया लिस्ट जारी कर दिया है जिसके फल स्वरुप लाभार्थियों के खाते में ₹200000 राशि भेजा जाएगा।
यदि आप भी इस योजना का लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ना ही ग्राम पंचायत, मुखिया, प्रखंड कार्यालय में पूछने की जरूरत है आप इन्हीं मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बस इसके लिए सही विकल्प पता होना चाहिए जो आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है। हालांकि कुछ लोगों को उनके बारे में काफी कम पता है लेकिन आज आप बहुत कुछ सीखने वाले हैं।
अबू आवास योजना क्या है?
अबू आवास योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान प्रदान करती है। जिसके फल स्वरुप आवाज में नाम आने वाले, लाभार्थियों के खाते में तत्कालीन पैसा भेजा जाएगा।
अबू आवास योजना राज्य के गरीब परिवारों को एक बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने में मदद करेगी। यह योजना राज्य में गरीबी और बेघरपन को कम करने में भी मदद करेगी।
अबू आवास योजना के लिए पात्रता कौन कौन है?
- घर में वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।
- बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक का घर पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
अबू आवास योजना में आवेदन करने के लिए, अपने जिले के ग्रामीण मुखिया, ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाना होगा।
अबू आवास योजना का लिस्ट देखने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स?
√ मोबाइल नंबर
√ आवेदन नंबर
अबू आवास योजना के तहत, राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता राशि किस्तों में प्रदान की जाती है।
अबू आवास योजना के लाभ?
- गरीब परिवारों को पक्का मकान मिलेगा।
- गरीबी और बेघरपन कम होगा।
- राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
Abua Awas Yojana list या Status कैसे Check करें?
देखिये, हमे मालूम है कि आज के वक्त में, हर किसी के पास समय नहीं है कि वह पंचायत समिति, मुखिया जी से संपर्क करें या फिर प्रखंड कार्यालय, नगर निगम में जाकर मालूम करें। हमारा नाम लिस्ट में है या नहीं। आज इंटरनेट का वक़्त है और सरकार हर चीज अपने ऑफिशियल साइट के द्वारा सूचित करती रहती है तो फिलहाल हम अपने गांव के और स्वयं का नाम देखने वाले है की आखिर हमारा इस सूची में नाम है या नहीं है।
Step 1. सबसे पहले ऑफिशल साइट खोलें।
किसी भी ब्राउज़र में sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in सर्च करें इसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करें।
Step 2. Track applications ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब ऊपर में track का ऑप्शन मिलेगा. उसपर क्लिक करना हैंI
Step 3. आवेदन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. उसमे knowledge नंबर यानि आवेदन नंबर दर्ज करें, यह आपके register मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर भरना है।
Step 4. Check application status बटन पर क्लिक करें।
इसका विवरण देखने के लिए check application status पर क्लिक करें।
Step 5. आपके पर्सनल जानकारी आ जायेगे।
यहा पर आपका नाम घर का एड्रेस, बैंक डिटेल्स इत्यादि रहेंगे उसी के ठीक नीचे अबू आवास योजना का स्टेटस दिखाइए जहां पर सक्सेसफुली का दिखाई देगा। इससे जाहिर होता है कि आपका आवास योजना में नाम आ चुका है यदि स्टेटस में पेंडिंग देखाई देता है. तो इसका मतलब है कि आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई नहीं किये गये है।
यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है तो टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है आप उन विधि से मालूम कर सकते हैं आपको अपने ग्राम मुखिया, पंचायत अन्यथा प्रखंड कार्यालय प्रवेश करना है इसके बाद उनसे बोलना है कि हमे आवास योजना का लिस्ट देखना है वह आपको अबू आवास योजना का लिस्ट दे देगे. तो आप अपना नाम चेक कर लेना हैं।
FAQs
Q अबू आवास योजना official website?
यह है sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in अधिकारी पोर्टल।
Q अबू आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2024?
उसके लिए अपने गांव में मुखिया अन्यथा ग्राम पंचायत में प्रवेश करें इसके बाद उन्हें बोले कि हमें आवास योजना का लिस्ट देखना है या फिर देख कर बताइए कि हमारा नाम आया है या नहीं।
Q अबू आवास योजना में कितना पैसा मिलता है?
देखिए इस योजना के तहत हर एक लाभार्थी को ₹200000 दिया जाता है यह मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने के लिए प्रस्तुत किया जाता है।
निष्कर्ष :-
आशा है कि यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. इस लेख में दिए गए जानकारी झारखंड राज्य के सभी व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि काफी ना काफी आवेदन देंगे और आपको भी जरूर हो सकती है.
हालांकि आप आवेदन दे दिए हैं और आपका नाम आ चुका है तो खुशी वाली बात है लेकिन जिन व्यक्तियों ने अभी आवेदन दिए हैं. परन्तु उन्होंने देखना नहीं है. तो उन सभी व्यक्तियों के साथ साझा करें और नीचे कमेंट करके बताएंगे कि आपका नाम में पेंटिंग / सक्सेसफुली में से कौन-सा नोटिफिकेशन दिखाईं दे रहा है।
इसे भी देखे :-
- LIC Scholarship Yojana 2024 एलआईसी स्कॉलरशिप योजना के तहत 12वीं के छात्रों को मिलेगा ₹40000 तक की छात्रवृत्ति, आवेदन शुरू हैं
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें 2024 ( नया लिस्ट आयोजित हुआ है )
- लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र / Certificate कैसे डाउनलोड करें 2024 ( घर बैठे निःशुल्क )
- राजश्री योजना का पैसा/किस्त/status कैसे चेक करें 2024
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन 2024 ( बेटियों की पढ़ाई के लिए ₹50000 की सहायता )
Hm ko bhi gar bnvana he
Hi
Sunitadevi
Ladali avash yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना
Mujhe koi jawab nhi mila
My name check please in home making fund