yono se paise kaise bheje :- आज कि इस लेख में, हम जानेंगे की योनो से पैसा कैसे भेजे। जी हां दोस्तों, हम में से काफी ऐसे यूजर हैं जिन्हें योनो से पैसा भेजने के बारे में मालूम नहीं है तो हम एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना सीखेंगे। इसके अलावा यह भी जानेंगे की इसकी लिमिट क्या है तो आज का यह लेख, हमारे लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल को हमें लास्ट तक देखना होगा।
वर्तमान समय में एसबीआई ग्राहक, हर एक बैंकों से चार गुनी है देश में सबसे ज्यादा खाताधारक एसबीआई का ही है और एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरह के लाभ भी देते हैं. एसबीआई योनो है इसके जरिए हम लोग कई तरह के फायदे उठा सकते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, पैसा भेज सकते हैं, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं, इसके अलावा खाते का लेनदेन हिस्ट्री देख सकते हैं।
एसबीआई योनो से पैसा भेजने के कितने तरीके हैं
देखिए, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि एसबीआई योनो एप से पैसे भेजने के तीन तरीके हैं. यह तीनों विकल्प बिल्कुल ही आसान है मगर इसकी लिमिट अलग-अलग है।
1. क्विक Transfer ( Quick Transfer ) :- यह yono app का सबसे तेज़ तरीका है, जिसमें हम ₹50,000 तक तुरंत भेज सकते हैं। अर्थात एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते हैं।
2. बैंक ट्रांसफर ( Bank Transfer ) :- इस विकल्प के द्वारा हम एक खाते से दूसरे खाते में 10 लाख भेज सकते हैं. हम योनो ऐप के माध्यम से, किसी भी बैंक खाते में भेज सकते हैं।
3. UPI ट्रांसफर :- यह एक न्यू ट्रांसफर साधन है जिससे कि हम किसी भी यूपीआई पर, yono एप्स के मदद से पैसा भेज सकते हैं. इस विकल्प के तौर हमे एक लाख तक दूसरे खाते में भेज सकते हैं।
योनो एसबीआई से पैसा भेजने के लिए आवश्यक चीजे
योनो एप से पैसा भेजने के लिये. हमे कुछ चीज होनी चाहिए जैसे कि हमारा yono app में खाता होना चाहिए इसके बाद एसबीआई बैंक कार्ड होना चाहिए तथा बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अगर हमारे यह सभी शर्तें सक्रिय है तो हम किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजना है। किन्तु हमे उनका भुगतान id पता होना चाहिए।
जैसे की हमे दूसरे खाते में पैसा भेजना हैं तो उसका अकाउंट नंबर मालूम होना चाहिए। अगर उन्हें मोबाइल नंबर या यूपीआई के द्वारा भेजना हैं तो उनका मोबाइल नंबर या यूपीआईडी मालूम होना चाहिए तभी हम इस प्रक्रिया को कर सकते हैं।
Sbi yono से पैसे कैसे transfer करे
- सबसे पहले yono एप्स ओपन करें।
- अब MPIN या यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
- इसके बाद आपके होम स्क्रीन पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. तो उनमें से आपको yono pay पर क्लिक करना है।
- यदि किसी व्यक्ति का एसबीआई में खाता है और उसको पैसा भेजना चाहते हैं तो आप पहले ऑप्शन चयन (Quick Transfer) करना है. इसके बाद उनका नाम, बैंक खाता नंबर और amount (राशि) डालकर भेज सकते हैं।
- यदि other बैंक मे पैसा भेजा चाहते हैं तो इसके लिए Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Pay a new beneficiary ऑप्शन चयन करे।
- अब password डालकर submit कर दे।
- इतना करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहले sbi दूसरा Other bank तो आपको Other बैंक विकल्प चयन करना है।
- अब खाताधारा का नाम अकाउंट नंबर और IFSC Code तथा राशि डालकर next करे।
- इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा. OTP डालकर submit कर दें।
इतना करते ही सक्सेसफुली का नोटिफिकेशन आ जायेगा। और आपके अकाउंट से उतना ही राशि काट लिए जाएंगे जितना आप पैसा भेज रहे थे. इसके बाद एसएमएस भी प्राप्त होगा।
तो इसी तरीका से हम किसी भी व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं. चाहे किसी भी बैंक का खाता क्यों ना हो। अगर आपके दोस्त एसबीआई, आईआईटीएफ, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ़ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, पंजाब बैंक या किसी भी बैंक का खाताधारक है उनको भी भेज सकते हैं।
FAQs yono se paise kaise bheje
Q योनो से कितना पैसा भेज सकते हैं
Ans :- देखिए यह निश्चित करता है कि हम किन विकल्प के द्वारा भेज रहे हैं मैक्सिमम हम योनो से 10 लाख भेज सकते हैं।
Q क्या योनो से दूसरे खाते में पैसा भेजा जा सकता है
Ans :- जी बिल्कुल, यह एक मोबाइल बैंकिंग ऐप्स है जो हमारे खाते से लिंक होता है हम एक खाते से दूसरे खाते में पैसा भेज सकते हैं।
Q yono से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं
Ans :- एसबीआई योनो एप्लीकेशन से, एक दिन में हम एक लाख भेज सकते हैं और मैक्सिमम 10 लाख भेज सकते हैं बस हमे yono app में बेनिफिशियरी चयन करना होना।
अंतिम बात :- आज के इस लेख में, हमें मालूम चला की योनो से कितना पैसा भेज सकते हैं और योनो से पैसा कैसे भेजे तथा yono में पैसा भेजने के कितने तरीके हैं। हमें उम्मीद है कि आज हमने जो भी पढ़े. यह हमारे दैनिक जीवन को आसान बनाएगा. अभी के लिए हमे इस आर्टिकल को शेयर करना है ताकि सभी के लिए महत्वपूर्ण रहे. हमे मालूम है कि आप भी एक एसबीआई खाताधारक है।
इसे भी देखे :–