SBI ATM कार्ड Block को Unblock कैसे करें

SBI ATM Card block ko unblock kaise kare : आज के दैनिक जीवन में एटीएम, हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से मिलना. हर किसी को पता है कि यह हमारे समय और दौड़ भाग को बचाता है वो कैसे जानते हैं. जिस समय एटीएम कार्ड नहीं था उस वक्त हम बैंक ब्रांच से पैसा जमा करते थे और निकासी करते थे लेकिन अब एटीएम कार्ड के द्वारा हम दोनों विकल्पों से आधान प्रदान कर सकते हैं.

हालांकि एटीएम कार्ड जितना फायदेमंद है उतना नुकसान भी है लेकिन कम स्थिति में, आपने देखा होगा कि जब हमारा एटीएम कार्ड खो जाते है या चोरी हो जाते है अन्यथा एक्सपायर हो जाते है तो इस स्थिति में, हम स्वयं बैंक शाखाओं के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ब्लॉक करवा सकते हैं सेम आज से पहले कई खाता धारा, ऐसे सिचुएशन में थे जिस कारण से कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है.

तो यदि आप अभी अनलॉक करना चाहते हैं. तो बस इस बात को ध्यान में रखें क्या आपका कार्ड आपके पास है. क्योंकि हर किसी को पता है कि कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर कार्ड से धनराशि withdraw हो सकता है इस वजह से हम बंद कर देते हैं आज की इस लेख में इसी के ऊपर पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं उसके अनुसार कार्ड को ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी जानेंगे।

एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की संभावना?SBI ATM Card block ko unblock kaise kare

तो आपको बता दूं कि ऐसे बहुत खाताधारक है जो कार्ड ब्लॉक होने के विधि पता नहीं है चाहे वह पुराना खाता धारक या न्यू खाता धारक क्यों ना हो, हर किसी को यह मालूम होनी चाहिए।

  • Temporary कार्ड ब्लॉक होता है।
  • Prematurely कार्ड ब्लॉक क्या जाता है।

आप समझ चुके होंगे आखिर कार्ड कितने प्रकार से ब्लॉक होते है अब जानते हैं इसकी उपाय क्या है, तो मैं आपको बता दूं जब आपका कार्ड खो जाता है या आप स्वयं ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो उस स्थिति में, दो से तीन बार गलत OTP submit करते हैं जिसके कारण भी कार्ड Temporary ब्लॉक कर दिया जाता है.

इसके अलावा जब आप एटीएम मशीन के द्वारा लेनदेन करते हैं और तीन बार गलत pin डाल देते हैं तो ऐसे सिचुएशन में भी Temporary ब्लॉक किये जाते है. मगर कुछ ऐसे खाताधारक है जो मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से कुछ समय के लिए unenable कर देते हैं तो इस स्थिति में दुबारा रिकवर होने में 24 घंटे लगते हैं इसके बाद आपका कार्ड पुनः चालू हो जाएगा।

अब जानते हैं आख़िर परमानेंटली कार्ड ब्लॉक कब होता है और किस कारण से होता है लेकिन आपको बता दूं कि ऐसे कई खाता धारक हैं जिनका एटीएम कार्ड खो जाता है चोरी हो जाता है गुम हो जाता है या चिप खराब हो जाता है ऐसे वक्त मे कार्ड परमानेंट ब्लॉक कर दिया जाता हैं या करवा देते हैं. हो सकता है कि आपने भी ऐसी गलती की हो और दोबारा कार्ड प्राप्त कर लिये है. इस स्थिति में कार्ड दोबारा चालू करना चाहते है तो आपको सोचने की आवश्यकता नहीं है बस नीचे देख लेनी की जरूर है।

SBI ATM Card block ko unblock kaise kare

भारतीय स्टेट बैंक खाताधारकों कार्ड अनलॉक करने के कई विकल्प प्रदान किए हैं जिससे ग्राहकों घर बैठे स्वयं अपने मोबाइल बैंकिंग के द्वारा अनलॉक कर सकता है. बस इसके लिए yono एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी यदि आप किसी भी कारण से कार्ड को Temporary ब्लॉक किए हैं तो आप आसानी से दोबारा ऐक्टिव कर सकते हैं.

यदि आप स्वयं कार्ड चालू नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी एसबीआई बैंक विजिट करें तथा बैंक पासबुक लेकर जाये. बैंक अधिकारी से पूछे कि हमारा कार्ड Temporary ब्लॉक है या prematurely ब्लॉक है यदि Temporary ब्लॉक है तो एक आवेदन भरे और जमा कर दे. इसके बाद 24 घंटे वेट करे. आपका कार्ड दुबारा activate हो जायेगा.

परंतु परमानेंटली कार्ड ब्लॉक है तो आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह दोबारा कार्ड सक्रिय नहीं होगा. इसके लिए आपको न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई करना है  और इससे करने के लिए कई विकल्प हैं आप बैंक के द्वारा भी अप्लाई कर सकते हैं मोबाइल बैंकिंग से भी apply कर सकते हैं।

State Bank of India कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करें?

सबसे पहले यह समझते हैं कि आखिर कार्ड कब बंद होता है. पहला कि आपका कार्ड एक्सपायर हो चुका है या आप गलत पिन सबमिट किए होंगे अन्यथा कार्ड का चिप खराब हो गया होगा. इन सभी रीजन से खाताधारक का कार्ड बंद किया जाता है.

अगर आप पता करना चाहते हैं आपका कार्ड चालू है तो इसके लिए आपको नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन में प्रवेश करना है अब एटीएम मशीन मे कार्ड को स्वाइप करना है इसके बाद देखेंगे कि कई विकल्प शो कर रहे हैं या atm pin पूछा जाएगा. या your card block का नोटिस शो कर रहा है जिससे अंदाजा लगा सकते हैं आपका कार्ड चालू है या नहीं, इसके अलावा किसी भी e कॉमर्स साइट पर vigit करे और debit card से बिल भुगतान करें. तो वहां पर आपका कार्ड एक्टिव नहीं बताये. ऐसे भी हमें पता चल जाता है कि हमारा कार्ड बंद है।

Sbi एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?

दोस्तों यदि आपको लगता है कार्ड prematurely बंद हो चुका है और आप न्यू debit कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास तीन विकल्प है पहला आप बैंक शाखा के द्वारा न्यू कार्ड आवेदन कर सकते हैं दूसरा स्वयं मोबाइल बैंकिंग यानी yono एप्लीकेशन से अप्लाई कर सकते हैं तीसरा आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.

मगर कुछ ऐसे भी खाताधारक है जिनका ना तो मोबाइल बैंकिंग ना ही नेट बैंकिंग चालू है तो उन सभी खाताधारक से आवेदन है कि आप नजदीकी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर विजिट करें और अप्लाई फॉर्म जमा कर दें इसके बाद 24 से 30 दिन के अंदर न्यू एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

अंतिम बात :– उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए helpful होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको कार्ड ब्लॉक करने के कई नियम भी बताएं इसके अलावा कार्ड अनब्लॉक कैसे किया जाता है इसके भी बारे में शेर किये, यदि इस लेख से आपकी लिए हेल्पफुल रहा हो तो इस पोस्ट को अपने फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर से जरूर शेयर करे. और हां अपने हिसाब से स्टार्ट देना ना भूलें।

इसे भी देखे :-