Nari Shakti Doot Form Kaise Bhare

Nari Shakti doot form kaise bhare :- देशभर में कई योजनाएं हैं जो महिलाओं के हित में है. वर्तमान में कई राज्य है जो नारी शक्ति योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है उसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार लाडली बहिना योजना लाई है.

जिसमें हर एक लाभार्थी को ₹1500 हर महीने दिए जाएंगे। इसके बावजूद सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है कि इनका आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा जिस की राज्य के रहने वाले सभी महिलाएं, घर बैठे इस योजना का लाभ उठा सके और आवेदन की प्रक्रिया कर सके।

यदि आप भी एक महिला हैं या आपके परिवार में कोई भी महिला है जिनकी उम्र 21 से 60 साल है उनके लिए यह योजना महत्वपूर्ण है आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि सरकार आपके परिवार के हर एक महिलाओं को ₹1500 महीने देंगे.

इसके अलावा गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ने के लिए 80 से 90 हजार दे रही है. मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना में आवेदन करने के लिए इनका ऑफिशियल एप्स भी लॉन्च हो चुका है जिसके माध्यम से हर एक पत्र महिला घर बैठे आवेदन कर सकती है।Nari Shakti doot form kaise bhare

इस लेख में हम आपको यह बताने वाले हैं कि नारी शक्ति योजना का फॉर्म कैसे भरें, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे, कैसे आवेदन करना है और खाते में पैसा कितने दिनों में आएगा। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने।

Nari Shakti Yojana Scheme details in Hindi

App का नाम Nari Shakti doot
योजना  मुख्यमंत्री मांझी लाडली बहिना
लाभार्थी  महिला
राशि  ₹1500
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://saaviinfinet.narishakti_yojana_doot

 

Nari shakti yojana app download

यदि आप नारी शक्ति योजना मैं आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ऑफिशल साइट लॉन्च की है बस आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाना है नारी शक्ति योजना ऐप्स सर्च करना है इसके बाद डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके, अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है। जो बिल्कुल ही आसान है जब आपके फोन में यह एप्लीकेशन आ जाएंगे तब आप इस एप्लीकेशन को उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।

Nari shakti yojana online registration कैसे करे

  • सबसे पहले NariShakti doot ऐप खोलें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • अब OTP डालकर लॉगिन करे।
  • इसके बाद profile विकल्प में नाम, ईमेल, जिला, नारी शक्ति प्रकार चयन करे।
  • Update पर क्लिक करे।
  • अब होम पेज पर क्लिक करे।
  • मुख्यमंत्री मांझी लाडली बहिना योजना विकल्प पर क्लिक करे।
  • आवेदक का नाम भरे।
  • पति का नाम भरे।
  • आधार ऑप्शन चयन करे।
  • जन्म तारीख चयन करे।
  • जिला चयन करे।
  • अब तालुका, गांव, शहर, पिन कोड दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर भरे।
  • आधार नंबर दर्ज करे।
  • कभी कोई योजना मिली है उसमें ना करें।
  • आप मैरिड या अनमैरिड चयन करें।
  • इसके बाद बैंक विवरण दर्ज करे।
  • नीचे आधार कार्ड upload करे।
  • जन्म प्रमाण पर अपलोड करें।
  • राशन कार्ड अपलोड करे।
  • बैंक passbook upload करे।
  • आवेदक का फोटो upload करे।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।

Nari Shakti Yojana Form कैसे करे (Nari Shakti doot form kaise bhare)

नारी शक्ति योजना का फॉर्म भरने के लिए राज्य सरकार अपने राज्य में कई तरह की योजना शुरू की है तो आप किसी भी राज्य हैं बस आपको यह पता करना है कि आपके राज्य में महिला योजना के संबंध कौन-कौन से विकल्प है यदि आप महाराष्ट्र से हैं तो महाराष्ट्र सरकार फिलहाल ही मुख्यमंत्री मांझी लाडली बहन योजना शुरू की है।

जिसका फॉर्म भरना भी शुरू हो चुका है यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प है ऑनलाइन ऑफलाइन। ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए नजदीकी नगर निगम, प्रखंड कार्यालय या कैंप विजिट करें। वहां पर राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड लेकर जाए। इसके बाद उनसे मुख्यमंत्री लाडली बना योजना फार्म प्राप्त करें उस फॉर्म को सही से भरे इसके बाद फॉर्म को जमा कर दें जिसके लिए आपको कुछ समय ले सकती है।

Nari shakti yojana website कोन सा है

आपकी जानकारी के लिए बतादूं की नारी शक्ति योजना का कई वेबसाइट है यह आप पर निश्चित करता है कि भारत में किस राज्य से है और आप किस राज्य से बिलॉन्ग करते हैं उसके हिसाब से राज्य सरकार, अपने राज्य निवासियों को नारी शक्ति योजना का लाभ देती है तो बस आपको अपना राज्य लिखना है इसके बाद योजना लिखना है जिसके दौरान आपके सामने राज्य के सभी योजना के लिस्ट आ जाएंगे जिस भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं। apply कर दे।

निष्कर्ष :-

आज हमने जाना की नारी शक्ति योजना का फॉर्म कैसे भरें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे किन के लिए है हमें आशा है कि आप यहां तक देख रहे हैं तो हम आपसे उम्मीद करेंगे कि आप इस योजना के पात्र थे और आपको जल्द ही जल्द लाभ मिलना शुरू हो जाएगा अभी आपसे रिक्वेस्ट रहेगा कि इस लेख को अपने आसपास के सभी व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ मिल पाये।

इसे भी देखे :-