mpokket app se loan kaise le :- हमारे पास काफी समय से कॉमेंट आ रहे थे कि हमें कोई ऐसी एप्लीकेशन बताएं जो सुरक्षित हो और हमें तुरंत लोन दे दे, यदि आप भी ₹5000 से ₹30000 का पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हम आपको प्ले स्टोर से छानकर mpokket loan app लाये हैं जहां पर आप कम इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
वर्तमान समय में बहुत से स्टूडेंट है और आम पब्लिक भी है जिन्हें एक सही और सुरक्षित loan app चाहें, मगर इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन और साइट है जो सही जानकारी कम देते हैं मगर लोन Approved ही नहीं करते है हालांकि mpokket आरबीआई द्वारा रजिस्ट्रेशन है. और यह रियल पैसा देती है. यदि कोई व्यक्ति लोन के लिए सक्षम होते है और apply करते हैं तो ऋृण राशि तुरंत ही अप्रूव कर दिए जाते हैं. इसके बाद वह व्यक्ति सीधे अपने बैंक खाते या पेटीएम के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
आप भी पर्सनल लोन लेने के लिए इच्छुक है. मगर काफी समय से परेशान थे. तो यह लेख आपके लिये काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमे आपको हर एक स्टेप बताये है, जैसे कि mpokket क्या है. इससे कितना लोन मिलेगा तथा आवेदन कैसे करें, इसके अलावा इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, हर महीने कितना जमा करना होगा, इसके साथ emi कितना जमा करना होगा, उन सभी के बारे मे संपूर्ण जानकारी जायेगे।
Contents
- 1 mpokket kya hai?
- 2 m pokket app से लोन कैसे ले । mpokket app se loan kaise le?
mpokket kya hai?
mPokket भारत में सबसे अच्छे ऑनलाइन ऋण देने वाली एक लोकप्रिय app है जो छात्रों एवं salaried के लिए पर्सनल लोन प्रदान करती है यह भारत देश के सभी सदस्यों के लिए भी है। mPokket से लोन लेने पर सौ परसेंट सुरक्षित और सेफ है यहां पर कम पैसा भी दिया जाता है loan लेने के लिए आवेदन करना आसान है, इसमें ऋण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया क्या जाता है?
m pokket app से लोन कैसे ले । mpokket app se loan kaise le?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोन कैसे ले. तो मैं आपको बता दूं कि यहां पर लोन लेना बिल्कुल ही आसान है कोई भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है बस उसे प्ले स्टोर से, इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और मोबाइल नंबर तथा पर्सनल डिटेल डालकर सबमिट कर देना है. 2 से 3 मिनट के अंदर, आपके सभी डाक्यूमेंट्स verify किये जाएंगे। जिसके बाद लोन अप्रूव किए जाएंगे।
m Pokket से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
यह हर एक व्यक्ति को ₹500 से लेकर ₹3000 तक का लोन राशि प्रदान करती है यदि आप कम लोन लेना चाहते हैं तो आप इन एप्लीकेशन में आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप 3000 से अधिक लेना चाहते हैं तो यहां पर लोन नहीं मिल सकता है।
एमपॉकेट से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
यदि कोई व्यक्ति ऋृण प्राप्त करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति को 2 महीने से लेकर 4 महीने तक लोन EMI दी जायेगी, यानी आप 500 से लेकर 30000 का लोन राशि प्राप्त करते हैं तो आपको समय सीमा 2 से 4 महीने की मिलेगा. इससे अधिक नहीं ले सकते हैं।
mPokket से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
आप मे से कई व्यक्ति होगें. जो सोच रहे होंगे कि आखिर mPokket पर कितना ब्याज लगेगा, तो आपको बात दूँ यह आप पर निर्भर करता है कि आप यहां से कितना लोन राशि प्राप्त करते हैं मान लीजिए दिलीप 2000 लोन प्राप्त करता है जिसकी समय सीमा 3 महिने के लिए होती है, तो उसकी ब्याज दर 24% प्रति वर्ष होता है। तो दिलीप को ₹785 हर एक महीना जमा करना होगा।
- ऋृण राशि : ₹2,000
- समय : 3 महिना
- ब्याज दर : 24%
- प्रक्रमण शुल्क : ₹200
- GST : ₹30
- कुल ब्याज दर : ₹356
- कुल देनी : ₹2,000+ ₹356= ₹2356
- हर महीना EMI : ₹785
एमपॉकेट से लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?
खुद यह एप्लीकेशन अपने ऑफिशियल साइट पर मेंशन किये है कि Processing Fee 2% और GST अलग से लगेगा। यानि जितना लोन राशि लेते हैं उसमे 2% देना होगा और अलग से जीएसटी लागू होगा।
mPokket से personal लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
यदि आप आम व्यक्ति हैं अन्यथा स्टूडेंट है तो आपके हिसाब से डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा हालांकि यह एप्लीकेशन स्टूडेंट के लिए बहुत ही प्रसन्न है लेकिन कई ऐसे व्यक्ति है जो किसान हैं, हाउसवाइफ है, बिजनेसमैन है वह भी आवेदन कर करना चाहते है इसके लिए आपको कॉलेज id कार्ड छोड़कर कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
- कॉलेज आईडी कार्ड
- 3 महीने का पेमेंट स्लिप
- आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस वोटर, आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
यदि आप एक स्टूडेंट है तो यहां पर आपको पेमेंट स्लिप नहीं लगेंगे, ना ही ड्राइवरी लाइसेंस की आवश्यकता है, ना ही वोटर आईडी की जरूर हैं सिर्फ एड्रेस प्रमाण पत्र और आधार कार्ड तथा कॉलेज आईडी कार्ड से लोन अप्रूव करवा सकते हैं।
एमपॉकेट से लोन कौन–कौन ले सकता है?
ऐसे तो हर एक व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है यदि कोई स्टूडेंट है तो भी आवेदन कर सकता है लेकिन इसके लिए हर एक व्यक्ति के पास आधार कार्ड तथा उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए तभी documents verify किए जाएंगे।
mPokket से ही ऑनलाइन लोन क्यों ले?
क्या आप यह सोच रहे हैं कि आखिरी mPokket से लोन क्यों ले। तो मैं आपको बता दूं कि इंटरनेट पर काफी सारे एप्लीकेशन है जो हर एक व्यक्ति को दावे करती हैं मगर लोग नहीं देते हैं इसके अलावा पर्सनल इंफॉर्मेशन भी ले लेते हैं तो यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा रजिस्ट्रेशन है जो खुद कहती है इसके अलावा इसके फायदे हैं कि आप 2 मिनट में ही लोग अप्रूव करवा सकते हैं और loan राशि सीधे बैंक अकाउंट या पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं जो बहुत ही आसान है।
mPokket ऐप Personal loan details?
एप्लीकेशन का नाम | mpokket loan app |
उम्र | 18 वर्ष |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि | ₹500 से ₹30 हज़ार |
दस्तावेज | कॉलेज आईडी, पैन कार्ड |
mPokket App | online आवेदन |
एमपॉकेट से पर्सनल लोन कैसे लें। mPokket app se loan online apply कैसे करें?
आज के वक्त में हर कोई मोबाइल के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं आपने कई बार Finance प्लेटफार्म पर आवेदन दिये होंगे, यदि आप मोबाइल के द्वारा, घर बैठे ₹500 से ₹30 हजार का पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. आवेदन करने के लिए, सबसे पहले app को install करना होगा।
- mPokket साईट को खोले।
- Get started बटन पर क्लिक करें।
- I accept team ऑप्शन पर टिक मार्क लगाये।
- अब continue पर क्लिक करें।
- Mobile number ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 10 अंक का नंबर दर्ज करे, get OTP पर क्लिक करें।
- अब OTP डाले, verify पर click करे।
- यदि आप एक Student है तो पहला ऑप्शन चयन करें, या कहीं नोकरी करते हैं तो दूसरा विकल्प चयन करे, अन्यथा तीसरा ऑप्शन चयन करें।
- मैं यहां पर दूसरा ऑप्शन चयन कर रहा हूं।
- अब आपसे पूछे जायेगे, कि आपको पैसा की विकल्प के द्वारा मिलता है क्या बैंक मे प्रसन्न होते हैं या चेक के माध्यम से मिलता है। आप अपने अनुसार चयन करे।
- Continue पर क्लिक करें।
- भाषा चयन करें।
- Loan amount ऑप्शन पर क्लिक करें, और राशि सिलेक्ट करे।
- अब लोन की सीमा चयन करे।
- Request Loan बटन पर क्लिक करें।
- अब full Kyc करे।
- लास्ट मे video रिकॉर्डिंग करें।
अब आपका रिक्वेस्ट team तक चला जाएगा और फिर कुछ ही समय के बाद डिटेल्स सत्यापन किए जाएंगे. उसके बाद ही लोन अप्रूव होगें. इसमें आपको 2 से 5 मिनट अन्यथा 10 से 15 मिनट लग सकते हैं या कॉल भी आ सकते है।
जब आपका loan Approved हो जाएगा. तब लोन amount mpokket अकाउंट में शो करेगा, उस पैसा को जब चाहे, तब बैंक खाते या पेटीएम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
mPokket customer care?
लगभग लोन धारक होगे. जो गूगल पर सर्च कर रहे थे कि आखिर mPokket का कस्टमर केयर नंबर कहां मिलेगा और कैसे इनसे बातें करें। यदि आप इनके कांटेक्ट नंबर ढूंढ रहे थे तो यह नंबर 03366452400 सोमवार से शनिवार तक सुबह 09:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच अपील कर सकते है। इसके अलावा ईमेल support@mpokket.com के माध्यम से अपनी ऋण खाता संख्या और संपर्क नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं आज का यह mpokket app se loan kaise le लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा, इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर किया। ये हर एक यूजर के लिए बहुत ही इंर्पोटेंट था यदि आप mPokket से Loan प्राप्त कर लिये हैं.
तो नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको कितना राशि मिला, यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर mPokket loan repayment कैसे करें, तो निचे कमेंट करे, हम आपको जल्द से जल्द लेख के, माध्यम से पूरी जानकारी शेयर कर देगे।
इसे भी देखे :-