Ladli behna yojana form kaise bhare :- नमस्कार दोस्तों, आज की इस लेख में. हम जानेंगे की लाडली बहिना योजना फॉर्म कहां मिलेगा, कैसे भरना है और कौन-कौन महिला फार्म के लिए पात्र हैं तथा फॉर्म जमा करते वक्त कौन से दस्तावेज लगेंगे. इसके अलावा फॉर्म कहां जमा करना है. इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
दोस्तों जैसा हम सभी को पता है की लाडली बहना योजना mp सरकार द्वारा चलाई गई एक आत्मनिर्भर योजना है इस योजना के फल स्वरुप राज्य के, सभी महिलाओं को पेंशन के रूप में राशि प्रधान करती है. हालांकि हमने भी कहीं ना कहीं इस योजना के बारे में सुनने थे और जानते भी हैं मगर में से कई महिला है।
जिन्हें इस योजना का फार्म प्राप्त नहीं हुआ है जिन कारणों से फॉर्म भर नहीं पा रहे हैं तो उन सभी महिलाओं को कहना चाहूंगा कि अब आप घर बैठे इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं और सही रूप से भरकर नजदीकी कैंप या प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं और इसकी लाभ उठा सकती हैं।
Contents
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्यों चलाया गये हैं
देखा जाए तो, इस योजना का उद्देश्य था कि राज्य में गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता करना, ताकि जिन महिलाओं के परिवार में बेरोजगार है और उनकी आय बहुत कम है उन महिलाओं के भरण पोषण एवं शिक्षा स्वास्थ्य के लिए इस योजना का पैसा दिया जाए। जिसके प्रभाव से, वर्तमान में करोड़ों महिला इस योजना के लाभ उठा रही हैं और लाखों से अधिक महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ कैसे मिलेगा
इस योजना का लाभ, हर एक महिला उठा सकती हैं मगर उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी. जिनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर है और राशन कार्ड है तथा महिला की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच है सिर्फ यही महिला इस योजना के पात्र होंगे। ऐसे महिला लाडली बहना योजना का फॉर्म भरकर जमा करते हैं तो इन महिलाओं को इस योजना के मुताबिक समझा जाएगा।
लाडली बहना योजना के कौन-कौन पात्र हैं
मध्य प्रदेश के निवासी होनी चाहिए, परिवार में किसी की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए, ration कार्ड होनी चाहिए, निवास प्रमाण पत्र होनी चाहिए, महिला की आयु 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए, परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवार में किसी के नाम से चार चक्का या ट्रैक्टर नहीं होनी चाहिए, 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए।
लाडली बहना योजना फॉर्म में कौन-कौन से कागजात लगेगें
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
Ladli behna योजना आवेदन फॉर्म कहा मिलेगा ( Ladli behna form download pdf )
ऐसे कई महिलाएं हैं जो इस फॉर्म को प्राप्त करना चाहते हैं और उनके लिए परेशान है. उन मामलों मे कहना चाहूंगा. कि लाडली बहना योजना का फार्म प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं और आपको कहीं फॉर्म नहीं मिल रहा है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है अब आप इसी फोन के माध्यम से, नया लाडली बहना योजना का फार्म ले सकते हैं जो 2024-25 के लिए प्रोत्साहित करती है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म प्राप्त करने के लिए, आपको यह स्टेप जरूर फॉलो करनी चाहिए।
- सबसे पहले गूगल ओपन करें।
- अब लाडली बहना योजना लिखे अन्यथा लिंक पर क्लिक करें।
- अब नीचे देखेंगे फॉर्म डाउनलोड का विकल्प मिलेगा।
- उसपर क्लिक करें।
- इस फॉर्म को अपने मोबाइल में सेव कर ले।
जब आप इस फॉर्म को, अपने मोबाइल में सेव कर लेते हैं तब जाकर उन फॉर्म को निकलना होता है इसके लिए आपको नजदीकी ऑनलाइन सेंटर अन्यथा जहां टू कॉपी किये जाते है वहां प्रवेश करें और उन्हें बताया कि हमें इस फॉर्म को निकालना है तो वह आपको तरीका बता देंगे। हालांकि इसे निकालने के लिए दो तरीका है पहला आप ब्लूटूथ के द्वारा कंप्यूटर में भेज सकते हैं, दूसरा व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं।
लाडली बहना फॉर्म कैसे भरे ( Ladli behna yojana form kaise bhare )
- आवेदिका की समग्र आईडी……………35758988
- आधार नंबर……………7400673417xx
- आवेदिका का नाम…………..अनीता बाई
- आवेविका के पति / पिता का नाम…………….प्रमोद वर्मा
- जन्मतिथि-…………02-05-2001
- आवेदिका का पता……….
- म्राम/ शहर (वाई)…………
- जिला……………..
- पिनकोड…………..
- आवेदिकां का मोबाईल नं………………….
- वर्ग सामाज्य [ ✅️ ] अ.जा [ ] अजजा [ ]
- क्या शासन से विधवा, निशवत झत्यादि् पेशन प्राप्तक कर रहे है” (v लगाये) हाँ [ ] नहीं [ ✅️ ]
- विवाह की स्थति (v लमाये) विवाहित [ ✅️ ] तलाकशुवा [ ] विधवा [ ]
अतः इसी प्रकार से, हम फॉर्म भर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अगर आप अविवाहित, विधवा या तलाकशुवा है तो भी आप फॉर्म को भर सकते हैं। अब जान लेते हैं कि फॉर्म में कोन से कागज लगेगें. आधार कार्ड, आय कार्ड, फोटो तथा बैंक पासबुक का छाया कॉपी लगाये। इसके बाद उस फॉर्म को नजदीकी नगर निगम, प्रखंड कार्यालय अन्यथा कैंप में जमा कर दे।
निष्कर्ष :-
आज हमने जाना कि नया लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे प्राप्त करें और Ladli behna yojana form kaise bhare कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे कहां जमा करना है इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर किया हमें पता है कि अगर आप नए लाभार्थी थे और इस फॉर्म को भरने से लेकर जमा करने तक जाना चाहते थे.
आशा है कि यह लेख, आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा क्योंकि यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए थी जो महिला बिलकुल नए थे जिन्हें कुछ भी जानकारी पता नहीं था कि कब क्या करना है उनके लिए लेख महत्वपूर्ण था अभी इस लेख को अन्य महिलाओं के साथ शेयर करें।
इसे भी देखे :-