Idfc बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । Idfc bank credit Card apply online

Idfc bank credit Card apply kaise kare :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में, तो आज की इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं. Idfc क्रेडिट कार्ड के बारे में, जी हां दोस्तों, आप में से लगभग व्यक्ति हैं जिन्हें क्रेडिट कार्ड की आवश्यक है.

मगर आप लोग इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको बता दूँ हर एक बैंक के तरह, idfc फर्स्ट बैंक भी अपने ग्राहकों को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराती है। जिसमें हर एक कार्ड पर बेनिफिट है. यदि आप भी जाना चाहते हैं कि idfc फर्स्ट बैंक का कार्ड कैसे मिलेगा, इसके क्या फायदे हैं, किन लोगों के लिए है तथा घर बैठे कैसे मिलेगा। तो लेख को लास्ट तक देख लेना। 

देखिए, यदि आप उन बैंक का खाताधारक है या नहीं भी है तो भी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के वक्त में, हर किसी के पास पैसा नहीं होता है. कभी-कभी ऐसा सिचुएशन आ जाता है कि हमें तत्काल पैसा चाहिए परन्तु लोग भी देने से मना कर देते हैं.

क्योंकि उन्हें पता है यह पैसा नहीं दे सकता है. अन्यथा उन्हें लगता है कि यह व्यक्ति पैसा देने में आनाकानी करेगा. इसके अलावा उन्हें लगाता है कि उनकी औकात नहीं है कि हमें वह पैसा दे सके। तो ऐसे सिचुएशन में ही बैंक क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराती है. जिसकी मदद से, आप किसी भी तरह का बिल भुगतान कर सके और बाद में पैसा चुका सके।

तो हम सभी उनके बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे और उनके फायदे भी जानेंगे तथा किन-किन स्थिति में कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और कितना इंटरेस्ट लगेगा तथा कार्ड बनवाने में कितना पैसा खर्च होगा। इनके भी बारे में जानेंगे तो इस लेख को अवश्य देख लेना. ताकि आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?

Idfc क्रेडिट कार्ड एक तरह प्लास्टिक कार्ड होता है जो आपको बैंक के मदद से मिलता है इससे आप उधार पर पैसा ले सकते हैं और खरीदारी करने की सुविधा देती है. इसमें एक निश्चित क्रेडिट सीमा होती है, जिसे बैंक आपके आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय करता है. आप इस सीमा तक खरीदारी कर सकते हैं और बाद में ब्याज के साथ राशि चुका सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग, हम लोग विभिन्न स्थानों पर खरीदारी और भुगतान के लिए कर सकते है, इसमे यह सभी शामिल हैं जैसे कि ई-कॉमर्स से सामान खरीद सकते हैं, बिल भुगतान पोर्टल से ब्लू भुगतान कर सकते हैं, टिकट बुकिंग पोर्टल पर यात्री का टिकट बुकिंग कर सकते हैं, स्ट्रीमिंग सेवाएं सोशल मीडिया ऐप पर प्रीमियम ले सकते हैं।Idfc bank credit Card apply

अब जान लेते हैं कि ऑफलाइन दुनिया में कैसे भुगतान कर सकते हैं या फिर कहां कर सकते हैं यदि आप किसी दुकानदार से कोई भी सामान खरीदते हैं तो वहां पर इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं चाहे आप कपड़ा खरीद रहे हैं फ्रिज खरीद रहे हैं। पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवा रहे हैं। होटल में बिल पे कर सकते हैं।

Idfc bank credit Card details in hindi?

बैंक का नाम idfc बैंक 
आवेदक  भारतीय 
आवेदक का उम्र  18 से 21 साल 
कार्ड क्रेडिट कार्ड 
डॉक्यूमेंट  आधार कार्ड, पैन कार्ड 
आवेदन   ऑनलाइन/ऑनलाइन 

आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?

आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको अपने नजदीकी आईडीएफसी बैंक शाखा में प्रवेश करना है साथ में बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड लेकर जाना है अब बैंक अधिकारी से मिले और उन्हें बोले कि हमें क्रेडिट कार्ड चाहिए तो वह आपके एक फॉर्म भर पाएंगे उसे फॉर्म में आपके सभी डाक्यूमेंट्स लगाना है और सिग्नेचर कर देना है इसके बाद आपके कक्षा वेरीफाई किए जाएंगे और फिर कार्ड दिये जायेगे।

आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड फायदा?

    1. निशुल्क क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
    2. सिबिल स्कोर को अच्छा बना सकते हैं।
    3. फोन पर, गूगल पर, पेटीएम में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
    4. ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं।
    5. अपने दोस्तों को पैसा भेज सकते हैं।
    6. किसी भी दुकानदार में कैश के बदले Card दे सकते हैं।
    7. EMI पर खरीदारी कर सकते हैं।
    8. कैशबैक और रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
    9. हर एक कॉमर्स साइड पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।

आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के पात्र?

  • एक मोबाइल नंबर होनी चाहिए।
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होनी चाहिए।
  • उपभोक्ता का उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • सिबिल स्कोर अच्छी होनी चाहिए।
Idfc क्रेडिट कार्ड के प्रकार?

देखिए, आपकी जानकारी के लिए बता दो कि अगर आप इस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है क्या किया बैंक कितने प्रकार के काट देते हैं और इसका क्या फायदा है और किन लोगों के लिए जरूरी है क्योंकि जब आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हो तो यह जानना चाहिए और यह कार्ड आपके लिए है या नहीं यह भी मालूम होनी चाहिए।

    1. IDFC फर्स्ट क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड खरीदारी पर 1% कैशबैक ऑफर करता है और इसमें कोई वार्षिक शुल्क नहीं है।
    2. IDFC फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड खरीदारी पर 2% कैशबैक ऑफर करता है और इसमें 1,000 रुपये का वार्षिक शुल्क है।
    3. IDFC फर्स्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड यात्रा पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट ऑफर करता है और इसमें 2,999 रुपये का वार्षिक शुल्क है।

Idfc bank credit कार्ड ऑनलाइन apply कैसे करें?

    1. सबसे पहले IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट ऑफिशल पोर्टल खोले।
    2. अब Apply Now बटन पर क्लिक करें।
    3. इसके बाद मनपसंद क्रेडिट कार्ड चयन करे।
    4. आधार नाम, जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    5. Get OTP बटन पर क्लिक करें।
    6. इसके बाद OTP डाले, submit पर क्लिक करे।
    7. एक नया पेज ओपन होगा. यहां पर आवेदक का जानकारी भरे। जैसे कि पैन नंबर, लिंक का प्रकार तथा घर का पता, pin नंबर इत्यादि।
    8. अब proceed बटन पर क्लिक करे।
    9. अब कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड।
    10. इसके बाद submit बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे और फिर आपके अधिकार पर बैंक कॉर्ड प्रोवाइ करेगे. जिसकी प्रक्रिया कम से कम 7 से 14 दिन होगी और इसी के अंतर्गत कार्ड भी दिए जा सकते हैं.

अंतिम बात :-

आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा इस लेख में दिए गए हर एक जानकारी क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए इंपॉर्टेंट था आप यहां तक देख रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि आप भी क्रेडिट कार्ड लेने वाले हैं. अभी आप सभी से रिक्वेस्ट रहेगा कि इस लेख को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा अपने गांव के सभी व्यक्तियों के साथ शेयर करें और दोस्तों को जरूर बताएं ताकि वह भी credit कार्ड ले पाए और आप उनसे शॉपिंग कर पाए।

इसे भी देखे :-