बिना ATM का PhonePe चालु करना सीखे 2024

Bina ATM ke phonepe Kaise banaye : दैनिक जीवन में मोबाइल wellat होना बहुत ही इंपॉर्टेंट है आपने कहीं ना कहीं फोन पर, गूगल पर या अन्य मोबाइल वॉलेट के द्वारा पैसा भेजते दे और प्राप्त करते हुए देखे होंगे। तो आज हम आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पर वॉलेट कैसे चालू कर सकते हैं।

जी हां दोस्तों, आप में से काफी ऐसे व्यक्ति थे जो कमेंट करके पूछ भी रहे थे कि हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं है क्या हम फोन पर चालू कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बिल्कुल कर सकते हैं आज के वक्त में यह संभव हो चुका है तो बस इस लेख को लास्ट तक देखने की आवश्यकता है.

देखिए, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि PhonePe मोबाइल वॉलेट चालू करना कोई बड़ी बात नहीं है बस आपके पास आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए और एक बैंक खाता होनी चाहिए. यदि यह सभी विकल्प सक्रिय है तो आप बड़ी आसानी से चालू कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है बस स्टेप फॉलो करने की आवश्यकता है।

आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें?

भारत देशवासियों के लिए, भारत सरकार ने आधार यूपीआई लॉन्च किया है इस फीचर के तहत, हर एक देशवासियों अपने आधार नंबर से UPI बना सकता है. इसके बाद उस यूपीआई पिन के द्वारा, किसी भी मोबाइल wallet का इस्तेमाल कर सकता है।

दोस्तो, जैसा हम सभी को पता है कि आज के डिजिटल जमाने में, हर किसी के Phone में मोबाइल wallet है यहां तक कि हर एक दुकानदार के पास QR code अवेलेबल है. इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान करने का भी विकल्प चालू है जिससे की यूजर यूपीआई के help से शॉपिंग कर सकता है.Bina ATM phonepe Kaise chalaye

यह टेक्नोलॉजी सबसे कम समय में, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का अवसर देता है इसी सुविधा को देखते हुए. देशभर में इसकी जनसंख्या बढ़ती ही जा रही हैं और आने वाले वक्त में online wallet का उपभोक्ता 5 गुणी हो जायेगी।

उन सेवाओं के फलस्वरूप, हमें ना तो बैंक जाने की जरूरत होगी, ना ही किसी एटीएम मशीन के सामने खड़ा रहनी की जरूरत होगी। इसी का फायदा उठाने के लिए हम Phonepe चालू करना चाहते हैं मगर सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि हमारे पास एटीएम कार्ड ही नहीं है. हालांकि ऐसे बहुत से व्यक्ति है जिनका डेबिट कार्ड नहीं आया है या फिर कार्ड खो गया है।

तो ऐसे सिचुएशन में आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज का समय आधार कार्ड का आ चुका है बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए अगर वह भी नहीं है तो उनका नंबर मालूम होना चाहिए।

फोनपे चालू करने के लिए आवश्यक चीज?

    1. एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
    2. एक बैंक खाता होना चाहिए।
    3. आधार कार्ड होना चाहिए।
    4. एटीएम या डेबिट कार्ड होना चाहिए।

यदि किसी व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड से सक्रिय कर सकता है बस इसके लिए आधार ऑप्शन चयन करना है और बेसिक जानकारी भरनी है।

बिना एटीएम phonepe कैसें चलाये?

वर्तमान समय में काफी ऐसे मोबाइल यूजर है जो बिना एटीएम कार्ड के फोन पे चालू करना चाहते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं. तो आप बढ़ी आसानी से मोबाइल wellat चालू कर सकते हैं बस इसके लिए आपके फोन में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल होनी चाहिए और बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से फोन पर चालू होने चाहिए. यह नहीं है तो सबसे पहले आपको phonepe install करे, अब बैंक से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे, इसके बाद login पर क्लिक करे। इसके अलावा एक और app install करेगें।

  • Bhim अप्प को install करे।
  • बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
  • इसके बाद passcode सेट करे।
  • add bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब नीचे Bank अकाउंट ऑप्शन पर टैब करे।
  • इसके बाद बैंक नाम खोजे।
  • अब अपने बैंक नाम पर क्लिक करे।
  • Bank अकाउंट नंबर select करे।
  • YES बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपका बैंक account भीम UPI मे जोड़ चुका है किन्तु pin बनाने के लिए बैंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Set UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आधार नंबर ऑप्शन सिलेक्ट करे।Bina ATM card ke phonepe Kaise banaye
  • अब proceed बटन पर क्लिक करे।
  • दुबारा Accept बटन पर प्रेस करे।
  • आधार कार्ड का लास्ट 6 अंक दर्ज करे।
  • Confirm बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके register मोबाइल नंबर पर और आधार से लिंक नंबर पर OTP आयेगा, उसे दर्ज करे।
  • उसके बाद न्यू UPI PIN दर्ज करे।
  • दुबारा न्यू पिन enter करे।
  • अब हमारा UPI PIN बन चुका है यदि हमे Phonepe इस्तेमाल करना है तो Phonepe account खोले।
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • अब add new bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अपना बैंक सिलेक्ट करे।

Bina ATM card ke phonepe Kaise banaye Video

PhonePe अकाउंट बनाने के फायदे?
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  • DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
  • पैसा भेज सकते हैं।
  • Life insurance renewal कर सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • बैंक Balance चेक कर सकते हैं।
  • बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।
  • Loan जमा कर सकते हैं।
  • ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
  • Rewards प्राप्त कर सकते हैं।
  • इंसुरेंस कर सकते हैं।
  • Hotel बुकिंग कर सकते हैं।
फोन पे कैसे चालू करें बिना एटीएम के

वर्तमान में हर कोई बिना एटीएम कार्ड के भी phonePe चालू कर सकते है. भारत सरकार ने फिलहाल ही आधार यूपीआई लॉन्च किये है जिससे ग्राहक आधार के माध्यम से फोन पर भीम UPI बना सकता है. बस इसके लिए bhim अप्प open करे और बैंक से लिंक नंबर से register करे, इसके बाद ऊपर बताए गये step को follow करे।

अंतिम बात :- आज हमने इस लेख से सीखा Bina ATM card ke phonepe Kaise banaye. इन के बारे में सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में PhonePe App से संबंधित कोई सवाल है. तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे। और star जरूर देना।

इसे भी देखे :-