Bank of baroda atm block kaise kare : वर्तमान समय में सबसे अधिक ग्रहक bob का है. बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने सभी ग्राहकों को एक डेबिट कार्ड प्रदान करती हैं ताकि ग्राहक बिना बैंक आए पैसा निकासी कर सकता है और बिल भुगतान कर सकता हैं. परन्तु ऐसे कई व्यक्ति थे जिनका कार्ड खो गया है, चोरी हो गया हैं ओर अभी जानना चाहते हैं
कि घर बैठे, एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे. तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस लेख में, हम आपको उनके फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।
दोस्तों, जैसा हम सभी को पता है कि जब भी एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है. तब हम परेशान हो जाते हैं अब क्या करे. हमारे एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सकता है. इसके अलावा हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं तो ऐसे सिचुएशन में, हमें निश्चित रहना चाहिए. अब रही एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने की तो हम छुट्टियों में बंद कर सकते हैं. जिसके फल स्वरुप, हमारे खाते में जितने भी पैसे हैं वह सुरक्षित रहेंगे।
हालांकि हम सभी को, उनके बारे में पता था मगर कई ऐसे ग्राहक थे जिनको लगभग मालूम था. तो हमने आपको डिटेल्स में बता दिया कि कब क्या करना चाहिए अब जानते हैं कि एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए कितनी विधि है और कौन सा हमारे लिए आसान रहेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के प्रकार?
- मोबाइल बैंकिंग
- नेट बैंकिंग
- कॉलिंग बैंकिंग
- एसएमएस बैंकिंग
- बैंक शाखा
इनमें से किसी भी विकल्प के द्वारा ब्लॉक करवा सकते हैं लेकिन जो सबसे आसान और सरल है. मोबाइल बैंकिंग एवं एसएमएस बैंकिंग तथा कॉलिंग बैंकिंग, जिसके सहायता से घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं।
Bank of baroda atm block kaise kare । bank of baroda atm block number?
कॉलिंग बैंकिंग : जो आज के समय में, हर एक बैंक अपने कस्टमर को कॉल की सुविधा देती है ताकि ग्राहक बैंक के संबंध सभी जानकारी प्राप्त कर पाये. इसके लिए टोल फ्री नंबर पर call करके निर्णय ले सकते है. हालाकि हमारे साथ यही परेशानी है कि हमारा कार्ड खो गया है चोरी हो गया है. जिसके लिए कॉल करना है और नीचे बताइए स्टेप को फॉलो करना है जिससे कि तत्काल बंद हो जाए।
- इस नंबर पर 18001024455 कॉल करे।
- इसके बाद 2 दबाएँ।
- कार्ड ऑप्शन के लिए 1 दबाएं।
- यदि डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो एक 1 बटन दबाएं।
- अब बैंक का खाता संख्या दर्ज करें।
- एटीएम कार्ड का अंतिम 4 अंक दर्ज करें।
- यदि आप सच मे कार्ड ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो 1 दबाएं।
अब आपका कार्ड, कुछ ही सैकड़ो के बाद ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन नंबर पर भी नोटिफिकेशन आएगा की आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है तो इसी तरीका से हम बिना बैंक प्रवेश किये कार्ड को बंद कर सकते हैं यदि किसी व्यक्ति को कार्ड नंबर पता नहीं है वह इस विकल्प के द्वारा ब्लॉक नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए आसान और सरल तरीका है वह नीचे दिए गए स्टेप से कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम ब्लॉक कैसे करें मोबाइल से?
कई बैंक ऑफ़ बड़ोदा खाताधारक है जिनके फोन में वर्ल्ड एप्लीकेशन होगा और आप काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आप इस एप्लीकेशन के मदद से भी डेबिट कार्ड मैनेज कर सकते हैं और ब्लॉक भी कर सकते हैं तो इस स्टेप में यही सीखेंगे।
- सबसे पहले Bob world अप्प खोले।
- नीचे cards टैब पर क्लिक करे।
- अब debit कार्ड में view cards पर क्लिक करेगें।
- यदि आपके खाते से एक से ज्यादा कार्ड लिंक है तो वह सभी कार्ड दिखाई देंगे. आपका जो भी कार्ड खो गया है. उस कार्ड पर क्लिक करें।
- अब कार्ड के नीचे block का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- Okay पर क्लिक करें।
- मोबाइल बैंकिंग का Transaction पिन डाले।
इसके बाद आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर सक्सेसफुली कार्ड ब्लॉक का नोटिफिकेशन आएगा. जिसमें आपका कार्ड नंबर भी दिखाई देगा. तो इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका कार्ड ब्लॉक हुआ है या नहीं. अपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह डेबिट कार्ड परमानेंटली ब्लॉक हुआ है।
निष्कर्ष :
आज हमलोगों ने जाना की, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करते हैं और करने फायदे क्या हैं। हमें उम्मीद है कि इन दोनों विधि में से किसी भी विकल्प के द्वारा कर पाए होंगे। यदि आप अपने बैंक का कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं. तो नीचे बैंक का नाम लिखें और मैसेज करें।
Very nice
Jila Balrampur
Ramanujganj
Meghali
Manpur meerut
My home Assam bongaigaon district