Hindimosa awas yojana : सरकार महिलाओं और बहनों को पक्का मकान बनवाने के लिए एक योजना चलाएं हैं जिसका नाम है लाडली बहना आवास योजना। इस योजना के तहत, अब मध्य प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को, सपनों का घर बनने के लिए राशि प्रस्तुत कर रही है।
आपको बता दूं की लाडली बहन आवास योजना के तहत ₹1.50 हजार का राशि मिल सकती है इस योजना में महिलाओं को एक आवेदन करना होता है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसलिए आपको लास्ट तक देखना चाहिए। क्योंकि इस लेख में अप्लाई करने से लेकर पात्र, दस्तावेज तथा राशि बताये गये हैं।
वर्तमान समय में हर किसी को पता है कि गरीबी रेखा में रहने वाले महिलाओं को काफी मुश्किल होती है। घर चलाना आज के वक्त में बहुत निवेश है. हर चीज महंगा हो चुका है हम कोई भी सामान खरीदने जाएं तो ₹1 के बदले ₹2 और इससे अधिक लिए जाते हैं।
हालांकि सरकार भी इस बातों से दूर नहीं है परंतु सरकार भी इसके लिए कई कदम उठा रहे हैं। फिलहाल सरकार महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाएं है. जिसके तहत महिलाओं को कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं. यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपको मालूम ही होगा कि सरकार लाडली बहना योजना के तहत, हर महिलाओं को हजार से ₹1200 दिए जा रहे हैं अब सरकार ने लाडली आवास योजना का भी ऐलान किया है. जिसके तहत अब हर घर पक्का का मकान होगा।
Contents
लाडली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें?
लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों दिये गये है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, लाडली बहन को cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, लाडली बहनो को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत या पंचायत में आवेदन पत्र जमा करना होगा।
लाडली बहना आवास योजना के तहत, सरकार लाडली बहनों को पक्के मकान के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उन लाडली बहनों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है।
Ladli आवास योजना में कौन कौन पात्र है?
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं या फिर आपकी फैमिली में कोई भी महिला है और उसके नाम से आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप देखने की आवश्यकता है क्योंकि कई बार हम यह भूल जाते हैं जिन कारण से हमारा फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है या फिर हम किसी और स्टेट से/ राज्य से हैं और हम इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं जिनके कारण दुखी होते हैं तो एक बार step को जरूर देख ले।
- मध्य प्रदेश का निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक विवाहित होनी चाहिए।
- आवेदक का उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- घर में किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- पहले से कोई पक्का मकान नहीं होनी चाहिए।
लाडली बहना आवास योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?
देखिए, कम से कम समय में, अपना नाम इस योजना में देखना चाहते हैं तो आपको यह सभी डाक्यूमेंट्स देने होंगे हालांकि कुछ डाक्यूमेंट्स इसके बदले हो सकते हैं परंतु इनमें से सभी डाक्यूमेंट्स होनी ही चाहिए।
- लाडली बहना का जन्म प्रमाण पत्र
- लाडली बहना का आधार कार्ड
- लाडली बहना का समग्र आईडी
- लाडली बहना के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- लाडली बहना के परिवार की जमीन की स्थिति का प्रमाण पत्र
- लाडली बहना के परिवार के पास मकान होने के मामले में मकान का स्वामित्व प्रमाण पत्र
- लाडली बहना के परिवार के पास मकान न होने के मामले में ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र
इन दस्तावेजों के अलावा, यदि लाडली बहन की शादी हो चुकी है, तो उसे अपने पति का आधार कार्ड भी जमा करना होगा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के लाभ?
- लाडली बहनें अपने परिवार के साथ एक सुरक्षित और आरामदायक घर में रह सकेंगी।
- लाडली बहनों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत आधार मिलेगा।
- लाडली बहनों को अपने परिवार और समाज में सम्मानजनक स्थान मिलेगा।
लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें?
- अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में प्रवेश करे।
- ग्राम पंचायत या नगर निगम अधिकारी से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- अब आवेदन फॉर्म को सभी से भरें।
- सभी दस्तावेजों को लगाये।
- आवेदन पत्र जमा करें।
लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म भरते समय कुछ बातों का ध्यान मे रखें। पहली आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही और स्पष्ट रूप से भरें। दूसरी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें या फोटोकॉपी करके आवेदन पत्र में संलग्न करें। तीसरी आवेदन पत्र को सावधानी से भरें और किसी भी गलती से बचें।
ladli bahna awas yojana apply कैसे करे?
आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप घर बैठे इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर बताइए सभी डाक्यूमेंट्स का फोटो अपने मोबाइल में खींच ले इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1. सबसे पहले प्रदेश आवास विभाग की वेबसाइट खोले।
इसके लिए किसी भी chrome मे (cmladlibahna.mp.gov.in) पोर्टल खोले।
Step 2. लाडली बहना आवास योजना के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने कई विकल्प दिखाई देगे. तो आपको अप्लाई विकल्प पर क्लिक करना हैंI
Step 3. आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन पत्र अन्यथा online apply पर क्लिक करना है।
Step 4. आवेदन पत्र भरें।
अब दिए गए खाली बॉक्स को भरे. मगर इससे पहले सही से पढ़े।
Step 5. आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन में लगने वाले, सभी documents को upload करे।
Step 6. आवेदन पत्र जमा करें।
Step 7. अब एक बार देख ले, इसके बाद submit करे।
इतनी करते ही आपका डॉक्यूमेंट सबमिट हो जाएगा। अब आपके डॉक्यूमेंट कुछ दिनों में अप्रूव हो जाएंगे. इस बीच आपका कागजात वेरिफिकेशन किए जाएंगे इसके बाद लाडली बहना आवास योजना में नाम आ जाएगा।
FAQs
Q मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड?
आपको इसके लिए mphousing.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर, “लाडली बहना आवास योजना” के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप “आवेदन पत्र” के लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। अन्यथा ऊपर लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Q लाडली बहना आवास योजना ऑफिशल साइट?
लाडली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in है। इस वेबसाइट पर योजना के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध है, जिसमें योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि शामिल हैं।
Q लाडली आवास योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
लाडली बहना आवास योजना के फॉर्म 17 सितंबर, 2023 से 5 अक्टूबर, 2023 तक भरा जाएंगे। यदि इस बीच आवेदक नहीं कर पाते हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. दुबारा अभी आयेगा। इस योजना का लाभ उन लाडली बहनों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है।
Q मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना राशि?
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत, सरकार लाडली बहनों को पक्के मकान के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह राशि दो किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त 25,000 रुपये और दूसरी किस्त 1,25,000 रुपये।
निष्कर्ष :-
हमें आशा है की दिए गए जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा और आप भी लाडली बहना आवास योजना के बारे मे बहुत कुछ जान पाए होंगे यदि आपके मन में कोई भी सवाल है या लाडली बहना आवास के संबंधित कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं।
इसे भी देखे :-
हमारे लिए कोई योजना का लाभ नही मिलता है किरपा हमे भी इस योजना का लाभ मिले धनियाबाद 🙏🙏🙏
Shari man jinko ghar nahi mila hai uhane dilaye
Hamara vas nahin mila hai
क्या आप mp से है अगर हाँ तो apply कर सकते हैं।
Mere Naam Ka loan
Humko awaaz chahie
Nice
Mere pass Ghar Nahin Hai Ghar ki jarurat hai please help MI West Bangal ka hun Jila Uttar Dinajpur Kanpur Basti
Kay hamara Ghar nahi bana ga 🥺 may baho muskil sa 1 room ma 3 log Raha ta ha 10 By 10 ka room ha yo be metti ka ruquast please
Mere pass Ghar Nahin Hai Ghar ki jarurat hai please 🙏 help mi West Bengal ka hun jila Uttar Dinajpur bahbrangi Basti
Hello sir Mera Ghar nahi hai
Hello sir I am Shankar
Ham garib hai
Kya hai aawas
Etawah uttar pradesh
Ghr purane hogye hmare sir
Hello sir hamare pass bhi ghar nhi hai please hame bhi ghar mil gaye ga toh badi Maher bani hogi
Ham log midil kllass family se h
Hello hme Ghar banwana hai sir
Hlo humko Ghar bnvana ha sir
Plz give me money
Muja bhi de do
Mujhe bhi jarurat hai
Hame bhi Ghar banana hai hamare pas itana Sara peesha nahi hai rkvest hai sir
Aavas yojna
Ghar banwane ke liye apply karna hai