पंजाब मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे Transfer करे । pnb one Funds Transfer

PNB one app se money transfer kaise kare : आज से 2 दिन पहले, हमारे पास एक खाता धारक के कॉमेंट आते हैं कि हमने पीएनबी बैंक का मोबाइल बैंकिंग चालू कर लिए हैं लेकिन इससे पैसा कैसे भेजें. यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक का खाता धारक है और आपने मोबाइल से पैसा भेजना चाहते हैं तो आज का, यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख के माध्यम से, हम आपको एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करना बतायेंगे।

आज हर किसी को मालूम है. कि देश में यूपीआई सिस्टम आ चुका है जिसके माध्यम से एक अकाउंट से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इस विधि को करने के लिए हमारे पास मोबाइल वायलेट मौजूद होना चाहिए. जिसके बारे में हर किसी को पता है परन्तु आपको बता दूं कि मोबाइल wallet के द्वारा, जब भी किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते हैं तो कई तरह का problem होते हैं. जैसे कि Payment failed होना, पेमेंट पेंडिंग में चले जाना है. या server lows होना.

इस स्थिति में, कह सकते हैं कि बैंक द्वारा दी जाने वाली, मोबाइल बैंकिंग हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि m banking से जितने भी लेनदेन करते हैं वह सभी transition हमारे बैंकिंग से लिंक होते है. जब भी पेमेंट failed या panding में जाते है. तो हम बैंक अधिकारी से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आपके खाते मे दुबारा प्राप्त हो जायेगा। इन सभी समस्याओं को देखते हुए m बैंकिंग एक सही और सरल विधि हैं आज हमलोग pnb one app के माध्यम से पैसा भेजना सीखेंगे।

Pnb one से पैसा transfer करने से पहले क्या करे?pnb mobile banking se paise kaise transfer kare

देखें, इसके लिए आपको कुछ विशेष कार्य करना है. पहला आपका मोबाइल बैंकिंग चालू होना चाहिए, दूसरा जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड होना आवश्यक है, तीसरा यदि आप किसी व्यक्ति को मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी पर भेजना चाहते हैं तो उनका नंबर होना चाहिए।

लेकिन इससे पहले, हमें उस व्यक्ति का Beneficiary जोड़ेंगे. यदि हम UPI से पैसा भेजते हैं या UPI लिंक करना होगा. अन्यथा किसी QR code पर transfer करना चाहते हैं तो बस स्कैन करेगें. इसके बाद tpin डालेगे. पैसा ट्रांसफर हो जायेगा. जिसके बारे मे हम नीचे विभिन्न जानेंगे।

Pnb one मे benefits कैसे जोड़े?

  • सबसे पहले pnb one अप्प को खोले।
  • अब mpin डालकर Login करे।
  • Pay & Transfer टैब मे mangers beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Add beneficiary विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब उस व्यक्ति का खाता नंबर जोड़े यदि pnb मे है तो pan चयन करे।
  • यदि किसी दूसरे बैंक मे खाता है तो Other ऑप्शन चयन करे।
  • उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर दर्ज करे।
  • दुबारा खाता नंबर डाले।
  • IFSC code भरे।
  • खाता धारक का नाम डाले।
  • Daily लिमिट भरे।
  • इसके बाद प्रतिदिन कितने बार भेजना चाहते हैं वह डाले।
  • View summary बटन पर क्लिक करे।
  • अब कन्फर्म पर क्लिक करे।
  • TPIN दर्ज करे।
  • Register नंबर पर OTP प्राप्त होगा. उसे डाले।
  • कन्फर्म पर क्लिक करे।

इतना करते ही, उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर मोबाइल बैंकिंग से जुड़ जाएगा. अब आप सिर्फ नाम सेलेक्ट करके ट्रांसफर कर सकते हैं. जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे।

PNB one app se money transfer kaise kare?

आज के डिजिटल वक्त में, हर एक pnb one उपभोक्ताओं के मन में चल रहा है कि हम अपने दोस्त को पैसा कैसे भेजे या फॅमिली में किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कैसे करें. तो इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है बस उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट लिंग होना चाहिए. इसके बाद इस स्टेप के माध्यम से भेज सकते हैं।

  • Pnb one अप्प खोले।
  • mPIN डालकर Login करे।
  • Funds Transfer ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Transfer Funds to beneficiary विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब select beneficiary पर क्लिक करे।
  • जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसका नाम चयन करे।
  • नीचे Amount बॉक्स मे राशि डाले।
  • View summary बटन पर क्लिक करे।
  • अब confirm पर क्लिक करे।
  • TPIN डाले।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, उसे भरे।
  • कन्फर्म पर क्लिक करे।

अब आपके सामने सक्सेसफुली का मैसेज शो करेगा. इसका मतलब है कि आपने जिस व्यक्ति को पैसा भेजे रहे हैं उन्हें पैसा जा चुका है अब आप उसे सूचित कर सकते हैं कि हमने आपका पेमेंट भुगतान कर दिए हैं।

पीएनबी से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर?

जी बिल्कुल कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको, सबसे पहले pnb one मे login करना होगा. इसके बाद transfer Funds to beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. Beneficiary का नाम सेलेक्ट करके उस व्यक्ति को जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह अमाउंट डाले, कन्फर्म पर क्लिक करना है. इसके बाद TPIN डालना है और फिर ओटीपी डालकर सबमिट कर देना है अब कुछ ही सेकेंड में पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा।

FAQs

Q पंजाब नेशनल बैंक से दूसरे बैंक में खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाएं?

Pnb one एप्लीकेशन ओपन करना है अब pay & Transfer टैब मे Funds ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद Quick Funds Transfer विकल्प पर क्लिक करना है अब उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड तथा कितना अमाउंट भेजना है डालना है view summary ऑप्शन पर क्लिक करना है अब TPIN और OTP दर्ज करना है इसके बाद पेमेंट सक्सेसफुली हो जाएगा।

Q पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से कितना पैसा भेज सकते हैं?

वास्तव में देखा जाए तो यह खाताधारक पर आधारित है कि वह Beneficiary मे कितने पैसा की लिमिट रखते हैं और कितना भेजते हैं लेकिन आमतौर पर आरबीआई ने मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ₹2,00000 तक का प्रतिदिन ट्रांजैक्शन दिया है यदि आप पीएनबी मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजते हैं तो यहां पर कम से कम ₹1 अधिकतम ₹2 लाख तक भेज सकते हैंI

अंतिम बात : आशा करते हैं आज का PNB one app se money transfer kaise kare. यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. उम्मीद है कि इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. हम आपके साथ जितने भी जानकारी दिए वह सभी एक खाताधारक के लिए महत्व रखता है क्योंकि यह आज के वक्त में डिजिटल तकनीक है यह लेख आपके लिए थोड़ी सी भी मददगार हुई हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दे।

इसे भी देखे :-