लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई लाडली लक्ष्मी योजना के तहत, हर एक बालिकों को पैसा दिया जा रहा है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दूं की सबसे पहले इस योजना में अपना नाम देख ले. तभी इसका लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया है. इस योजना के फलस्वरूप बेटियों को अलग – अलग कक्षा में प्रवेश करने के लिए, उनके बैंक खाते में पैसा भेजा जाता है। ताकि गरीबी परिवार के लड़कियों को अच्छी शिक्षा और पोषण पालन की स्थिति में सुधार आए।
अतः इस योजना का लाभ उनकी लड़कियों को मिलेगा. जिनका नाम इस लिस्ट में है। यदि आप भी, इस योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो इसके लिए लेख को लास्ट तक देख ले। क्योंकि इस लेख में हम आपको बिना ₹1 खर्च किया बताने वाला हूं वो भी घर बैठे नाम चेक कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में मार्केट में कई सारे ऑनलाइन केंद्र है जहां पर पैसा लेकर यह चीज दिखाए जाते हैं या फिर बताए जाते हैं परंतु आप इसी फोन के माध्यम से चेक कर सकते हैं. बस इसके लिए लेख को लास्ट तक देख ले।
Contents
लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?
यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और इस योजना में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन सेंटर या पंचायत जाने की जरूरत नहीं है. ना ही आपको परेशान होने की आवश्यकता है। अब आप इसी फोन के माध्यम से चेक कर सकते हैं बस इसके लिए सरकार द्वारा चलाए गए official साइट पर विजित करें. बालिका का स्कूल चयन करें सबमिट करते ही आपके सामने लाडली का संपूर्ण विवरण आ जाएंगे और भी डिटेल्स में देखने के लिए नीचे देख सकते हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें?
देखिए, हमें मालूम है कि आप लाडली लक्ष्मी योजना में, अपना नाम या अपनी बहन अन्यथा किसी अन्य लाडली का नाम चेक करना चाहते हैं. मगर आपको सही उत्तर पता नहीं चल रहा हैं. तो मैं आपको बता दूं कि आप आसानी से चेक कर सकते हैं बस इसके लिए ऑफिशल साइट खोलना है. इसके बाद नीचे दिए गए हर एक स्टेप को फॉलो करना होगा।
ladli lakshmi yojana me naam kaise dekhe?
Step 1. सबसे पहले shikshaportal.mp.gov.in पोर्टल खोले।
लाडली लक्ष्मी योजना में नाम चेक करने के लिए सरकार ने ऑफिशल साइट जारी किए हैं इस साइड के मदद से लाडली अपना नाम देख सकता है. बस इसके लिए shikshaportal.mp.gov.in खोलना है।
Step 2. लाड़ली लक्ष्मी ट्रैकिंग टैब पर क्लिक करे।
आपके सामने ऑफिशल साइट ओपन हो जाएंगे। तो यहां पर आपको कई विकल्प मिलेगे. जिनमें से लाडली लक्ष्मी ड्रिंकिंग टैब दिखाई देगे. तो उसपर क्लिक करे।
Step 3. शाला-वार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आयेंगे। तो उनमें से आपको चौथा विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4. अब साल चयन करे और डाईस कोड डाले।
दूसरा पेज में आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। तो इनमें से आपको पहले बॉक्स में वर्ष चयन करना है आप 2023 से 24 या फिर जिस साल का देखना चाहते हैं उस साल को चयन करे। इसके बाद स्कूल का डाईस कोड डालना है। यदि आपको कोड मालूम नहीं है तो आप अपने स्कूल के टीचर से ले सकते हैं।
Step 5. कैप्चा कोड डालें।
आपके सामने जो भी कोड दिखाई दे रहे हैं. इस कोड को दर्ज करे. अन्यथा कोड गलत हो सकते हैं।
Step 6. इसके बाद शाला-वार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची बटन पर क्लिक करे।
नीचे लक्ष्मी बेटियों की सूची का बटन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया page खुलेगा. तो अपना नाम आ जाएगा। इसमे देख सकते हैं।
FAQs
Q लाडली लक्ष्मी योजना के चेक कैसे किया जाता है?
इसके लिए shikshaportal.mp.gov.in पर विजित करना होगा. इसके बाद वर्ष एवं डाईस कोड पर क्लिक करना होगा. अब लाडली लक्ष्मी योजना नाम पर क्लिक करना होगा. आपके सामने आ जायेगा।
Q लाड़ली लक्ष्मी योजना में नहीं है क्या करें?
यदि आपके भी लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम नहीं है तो इससे पहले आपको आवेदन देना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं अपने पंचायत प्रखंड के द्वारा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं यदि अपने आवेदन दे दिये है फिर भी नाम नहीं आया है तो इसके लिए आपको कुछ दिन और वेट कर लेना है क्योंकि कई बार डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने में या फॉर्म सबमिट करने में समय लेते हैं।
Q लाड़ली लक्ष्मी योजना में कुल कितना पैसा मिलता है?
देखिए, यह कक्षा के हिसाब से दिया जाता है. 6 कक्षा (क्लास) से लेकर 21 वर्ष कन्याओं को कुल एक लाख 37 हजार भुगतान किया जाता है। यह DBT के माध्यम से किया जाता है।
Q लाड़ली लक्ष्मी योजना का आधिकारिक पोर्टल?
लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in है।
निष्कर्ष :-
यदि आप लाडली लक्ष्मी योजना के बारे मे इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे. जिसके बदले परेशान थे। हमारा नाम आया है या नहीं। तो आज आप इनके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे और अपना लिस्ट में नाम भी चेक कर पाएंगे। इसके अलावा लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत और भी बहुत कुछ जानने को मिला होगा। हमें आशा है कि दिए गए हर एक स्टेप आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा।
इसे भी देखे :–
I am 10th class students
Main gaon bhavpur ka Rahane wala hun Mere sarkari Naukari Koi Nahin Hai Parivar mein
Rajesh sahariya
Mara ghare nai aye ra ha
Putul kumari
Putul kumari jila siwan